लखीमपुर खीरी हिंसा : मंत्री का बेटा 12 घंटे की पूछताछ के बाद हुआ गिरफ्तार, कई सवालों के नहीं दिए जवाब
जिले के तिकुनिया में पिछले रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू को लगभग 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
![]() लखीमपुर कांड : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार |
एसआईटी की टीम ने सुबह 11 बजे उससे पूछताछ शुरू की थी। लगभग 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद डीआईजी ने रात करीब पौने 11 बजे बाहर निकल कर आशीष की गिरफ्तारी की औपचारिक घोषणा की।
पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने देर रात पत्रकारों को बताया कि आशीष पुलिस से पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और कई सवालों का जवाब नहीं दे रहा हैं। लिहाजा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया जायेगा और न्यायालय से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड में लेने की अपील की जायेगी। इस बीच जिले में एहतियात के तौर पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने आरोपी के सामने 40 सवालों की सूची रखी थी। पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी। आरोपी दस लोगों का हलफनामा लेकर आया था जिन्होंने स्वीकार किया था कि घटना के समय आरोपी दंगल में मौजूद था। इसके अलावा वह वीडियो की पेन ड्राइव साक्ष्य के तौर पर साथ लेकर आया था। पूछताछ के दौरान आशीष से एक लिखित बयान उसके वकील की उपस्थिति में लिया गया।
आशीष के वकील अवधेश कुमार ने कहा कि उनका मुवक्किल नोटिस का सम्मान करता है और जांच में हर प्रकार से सहयोग देने को तैयार है। पूछताछ के दौरान डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या क्रिया की प्रतिक्रिया
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि वह उन्हें अपराधी नहीं मानते, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या की, क्योंकि उन्होंने तो प्रदर्शनकारियों के ऊपर कार चढ़ाए जाने की प्रतिक्रिया में ऐसा किया। एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा, लखीमपुर खीरी में कारों के एक काफिले ने चार किसानों को रौंद दिया, जिसके जवाब में भाजपा के दो कार्यकर्ता मारे गए। यह क्रिया के बदले की गई प्रतिक्रिया थी।
सिद्धू ने समाप्त किया ‘मौन धरना’
कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे के पूछताछ के लिए पेश होने के बाद अपना ‘मौन धरना’ शनिवार को समाप्त कर दिया। इस मामले में सिद्धू ने निघासन तहसील में स्थानीय पत्रकार राम कश्यप के घर के बाहर शुक्रवार शाम छह बजकर 15 मिनट से अपना ‘मौन धरना’ शुरू किया था। कश्यप की तीन अक्टूबर की घटना में मौत हो गई थी।
आशीष के दोस्त अंकित के घर से SUV बरामद
शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस ने छापा मार कर आशीष के दोस्त अंकित दास के घर से एसयूवी बरामद की, जो घटना के दिन वहां मौजूद थी। हालांकि अंकित पुलिस के हाथ नहीं लगा, लेकिन पुलिस ने उसके चालक को हिरासत में ले लिया। अंकित दिवंगत बसपा सांसद अखिलेश दास का भतीजा है। इस मामले में पुलिस ने आशीष के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
►क्राइम ब्रांच ने आरोपी के सामने 40 सवालों की सूची रखी थी
►पूछताछ की वीडियो रिकार्डिग भी की
►आशीष से एक लिखित बयान उसके वकील की उपस्थिति में लिया गया
| Tweet![]() |