मनीष हत्याकांड : जांच में सभी आरोपी पुलिसकर्मी दोषी

Last Updated 08 Oct 2021 03:45:42 AM IST

नगर के कारोबारी को गोरखपुर के होटल में पीट-पीटकर मार डालने के मामले में आरोपी सभी पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाये गये हैं।


मनीष हत्याकांड

एसआईटी ने तीस लोगों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया है।

जल्द ही इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जरिये शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी है।

प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता को 27 सितंबर की रात गोरखपुर की पुलिस ने उस वक्त पीट-पीटकर मार दिया था, जब वह दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने गये थे और वहां रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे थे।

दो दोस्त गुड़गांव निवासी हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह भी उनके साथ थे।

देर रात इलाकाई थाना प्रभारी जगत नरायण सिंह फोर्स के साथ होटल में चेकिंग करने पहुंचे और मनीष के आपत्ति जताने पर उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें थाना प्रभारी जगत नरायण, दरोगा अक्षय मिश्रा और विजय यादव समेत छह पुलिसकर्मियों को आरोपित किया था।

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment