BJP सरकार 'मिशन शक्ति', 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त: अखिलेश

Last Updated 18 Nov 2020 12:51:14 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं लेकिन सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है। सरकार परिवारवालों का दर्द समझे।

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि "महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है। सरकार परिवारवालों का दर्द समझे।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment