सुजीत पांडे हटाए गए, डीके ठाकुर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

Last Updated 18 Nov 2020 09:54:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की राजधानी में अपराध को नियंत्रित करने में कथित विफलता के चलते लखनऊ के पुलिस कमश्निर सुजीत पांडे को हटा दिया है।


डी.के. ठाकुर (फाइल फोटो)

पांडे की जगह डी.के. ठाकुर को लाया गया है, जो अब तक आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात थे।

पांडे को मध्यरात्रि के आसपास इस बदलाव के आदेश दिए जाने के बाद बुधवार दोपहर 1 बजे ठाकुर ने कार्यभार संभाला।

इस साल जनवरी में कमिश्नरेट प्रणाली शुरू होने के बाद सुजीत पांडे को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

इस बीच जी.के. गोस्वामी को एडीजी एटीएस के रूप में तैनात किया गया है।

प्रतीक्षा सूची में राजकुमार का नाम भी था, उन्हें एडीजी (कार्मिक) बनाया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment