कानपुर में दो समुदायों में पथराव, युवक की मौत
Last Updated 17 Nov 2020 05:09:42 AM IST
जिले के चकेरी के वाजिदपुर में दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।
![]() कानपुर में दो समुदायों में पथराव, युवक की मौत |
रविवार शाम हुई इस घटना के बाद इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है तथा उप्र पुलिस को घटना में शामिल व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
| Tweet![]() |