योगी ने शिक्षकों से संवाद कर कहा- स्कूलों नियमित जाएं और पढ़ाएं

Last Updated 24 Oct 2020 12:00:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जब नव चयनित सहायक अध्यापकों से संवाद किया तो शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को नियमित स्कूल जाकर पढ़ाने की नसीहत भी दी है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और झांसी के सात अध्यापकों से बात की।

गोरखपुर की निकहत परवीन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि आप बेटियों की शिक्षा के लिए क्या करेंगी? इस पर निकहत ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए जो प्रयास मेरी ओर से हो सकेगा, वो करूंगी। इसके साथ ही मैं दिव्यांग बेटियों की शिक्षा पर जोर दूंगी।

मेरठ से जगमोहन सिंह ने जब बताया कि मैं परीक्षित गढ़ का रहने वाला हूं तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप क्या जानते हैं वहां के बारे में? फिर बताने लगे कि उस जगह का नाम प्रतापी राजा परीक्षित के नाम पर पड़ा है। 6000 से अधिक वर्षों का संपन्न इतिहास है वहां का। आप वहां से हैं यह सौभाग्य की बात है।

झांसी से ज्योति गौर से मुख्यमंत्री ने पूछा सहायक अध्यापक के रूप में चयन हुआ है आपका कैसा लग रहा है? ज्योति ने कहा कि सभी लोग बहुत खुश हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।

योगी ने वाराणसी की मनीषा थपलियाल से कहा कि आप संस्कृत से हैं, वाराणसी में आपको सेवा का अवसर मिला है कैसा लग रहा है। मनीषा ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। सीएम ने पूछा आप थपलियाल हैं कहां कि रहने वाली हैं । मनीषा ने कहा कि सर मैं वाराणसी की ही रहने वाली हूं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment