बलिया में पुलिस के सामने युवक की हत्या, उपजिलाधिकारी समेत कई अफसर निलम्बित
उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित दुर्जनपुर बैरिया में दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में मतदान को लेकर एसडीएम और सीओ के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
![]() बलिया में SDM के सामने गोली मारकर हत्या |
बलिया में भाजपा नेता द्वारा कोटा आवंटन के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष के युवक को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ, एसओ समेत तमाम अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। इसका फायदा उठाकर भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह भी फरार हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद बैरिया के एसडीएम, सीओ, बीडीओ और एसओ थाना रेवती समेत समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों की भूमिका की गहन जांच कराने के साथ दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।
बृहस्पतिवार दोपहर बलिया जिले की ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की कोटे की दुकानों के आवंटन के लिये पंचायत भवन पर खुली बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी।
खुली बैठक के दौरान उपजे विवाद के बाद भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अफसरों और पुलिस के सामने हुई इस वारदात के बाद वहां भगदड़ मच गयी और अफसरों समेत तमाम पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गये।
हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद बढ़ने पर तमाम अफसर बैठक स्थगित कर वापस चले गये थे। फायरिंग से मची अफरातफरी से कई अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं जिनको सीएचसी सोनबरसा पर भर्ती कराया गया।
घटना के बाद इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस सनसनीखेज हत्याकांड में आठ नामजद व 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी को मौके पर भेजा गया है।
| Tweet![]() |