गोंडा में तीन सोती नाबालिग बहनों पर फेंका केमिकल

Last Updated 14 Oct 2020 06:07:42 AM IST

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव में सोमवार रात एक घर की छत पर सो रही तीन नाबालिग लड़कियां रासायनिक पदार्थ फेंके जाने से झुलस गईं।


गोंडा में तीन सोती नाबालिग बहनों पर फेंका केमिकल

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया, ‘सोमवार की रात एक घर की छत पर तीन नाबालिग लड़कियां एक साथ सो रही थीं। सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बड़ी 17 वर्षीय बड़ी लड़की को लक्ष्य करते हुए कोई रासायनिक पदार्थ फेंक दिया गया, जिससे वह करीब तीस फीसद झुलस गई।

साथ में सोए होने के कारण रासायनिक पदार्थ उसकी सात व पांच वर्षीय दो छोटी बहनें भी क्रमश: बीस तथा सात-आठ फीसद झुलस गईं। तीनों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।’ उन्होंने बताया कि डाक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत खतरे से बाहर है। एसपी ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम द्वारा रासायनिक पदार्थ का परीक्षण किया जा रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फारेंसिक टीम व श्वान दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने कहा, ‘किस रसायनिक पदार्थ से हमला किया गया इसके बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है।’

उन्होंने बताया कि आसपास के ही किसी व्यक्ति द्वारा इस जघन्य घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा
गोंडा (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment