हाथरस जेल पहुंचे भाजपा सांसद : उठे सवाल

Last Updated 05 Oct 2020 05:37:48 PM IST

हाथरस से भाजपा सांसद राजवीरसिंह दिलेर सोमवार को जिला जेल पहुंचे। विपक्ष ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि को उस कारागार में जाने से बचना चाहिये था जहां हाथरस कांड के चारों आरोपी बंद हैं।


हाथरस से भाजपा सांसद राजवीरसिंह दिलेर

हाथरस से भाजपा सांसद राजवीरसिंह दिलेर ने संवाददाताओं को बताया कि वह जेलर के बुलावे पर कारागार परिसर स्थित उनके कार्यालय में चाय पीने गये थे। वह वहां किसी से मिलने नहीं गये थे।   

उन्होंने कहा, ‘‘वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने गये थे, मगर उनके कोविड संक्रमित होने के कारण वह मुलाकात किये बगैर ही वापस लौट रहे थे। इस दौरान जेल के ठीक सामने कुछ समर्थकों ने उन्हें रोका। वह उनसे बात कर ही रहे थे कि जेलर बाहर निकल आये और उन्होंने उन्हें चाय पीने के लिये अपने कार्यालय में बुला लिया तो वह चले गये।’’   

गौरतलब है कि हाथरस में दलित समुदाय की महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में सभी चार आरोपी इसी कारागार में बंद हैं।   

इस सवाल पर कि क्या वह जेल में उन आरोपियों से मिलने गये थे, दिलेर ने कहा कि वह किसी से मुलाकात करने नहीं गये थे और उन्हें किसी विवाद में अनावश्यक न घसीटा जाए।   

बहरहाल, कांग्रेस ने इस पर कहा कि अगर सांसद वाकई आरोपियों से मिलने गये थे तो यह निहायत आपत्तिजनक है।   

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा, ‘‘हाथरस कांड पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में हाथरस के सांसद का जेल परिसर में जाना कोई मामूली बात नहीं है। अगर वह आरोपियों से मिलने गये थे तो यह बेहद आपत्तिजनक है।’’   

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सांसद दिलेर को उस कारागार में नहीं जाना चाहिये था, जहां हाथरस कांड के आरोपी बंद हैं।

भाषा
हाथरस/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment