हाथरस कांड : परिजनों से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी व सपा नेता

Last Updated 05 Oct 2020 02:00:02 AM IST

कथित गैंगरेप के बाद जिस दलित लड़की की मौत हुई है उसके पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को सपा नेता रालोद नेता जयंत चौधरी भी वहां पहुंचे।


पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घेरे में लेकर रालोद नेता जयंत चौधरी को बचाते पार्टी कार्यकर्ता।

वह जब नेशनल हाइवे पर बैरिकेड पार करने लगे तो सपा और रालोद कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका तो उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरे में लेकर बमुश्किल जयंत चौधरी को पुलिस की लाठियों से बचाया।

जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार की अक्षम्य है। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अंदर अनुशासन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में नारा दिया था कि बहुत हुआ बेटियों पर वार, बंद करो बेटियों पर अत्याचार।

साथ ही प्रदेश में योगी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वादा किया था कि कानून व्यवस्था को सुधारेंगे। पुलिस के रवैये के खिलाफ सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और हंगामा किया।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
हाथरस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment