‘संस्कार से बलात्कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं’: भाजपा विधायक

Last Updated 04 Oct 2020 02:01:32 AM IST

हाथरस की घटना की पृष्ठभूमि में बलिया के भाजपा विधायक के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है।


बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्रसिंह

विधायक सुरेंद्रसिंह ने शनिवार को चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘संस्कार से बलात्कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं।’’

सिंह के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन चुका है। बलात्कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।’’
विधायक सुरेंद्रसिंह ने अपने बयान में कहा, ‘‘माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें। हाथरस में दुष्कर्म नही हुआ था, इसकी पुष्टि लैब व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गयी है।’’

भाषा
लखनऊ/बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment