नवनीत सहगल को दी गई यूपी सूचना विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी
Last Updated 02 Oct 2020 09:37:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात को राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार ले लिया।
![]() नवनीत सहगल (फाइल फोटो) |
अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल को सूचना विभाग का प्रभार दिया गया है।
सूत्रों ने कहा कि यह फेरबदल हाथरस की घटना के दौरान मीडिया प्रबंधन खराब होने के कारण हुआ।
वहीं संजय प्रसाद को सूचना विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
नवनीत सहगल और संजय प्रसाद दोनों ही पहले सूचना विभाग में सेवा दे चुके हैं।
इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सिंह से समाज कल्याण की जिम्मेदारी लेकर बाबू लाल मीणा को इसका प्रमुख सचिव बना दिया गया है।
| Tweet![]() |