मुगल नहीं अब शिवाजी म्यूजियम

Last Updated 15 Sep 2020 03:38:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज किया जाए।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo)

सीएम योगी ने आगरा मंडल से संबंधित सांसद एवं विधायकगण से निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।

उन्होंने विकास की गति को और तेज किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभांवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बरते जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। हमें कोरोना से लड़ना भी है और तेजी से विकास कार्य भी संचालित करने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में हर परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। परियोजनाओं की साप्ताहिक/पाक्षिक समीक्षा की जाए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराया जा सके।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment