मुख्यमंत्री योगी तैयारियों का जायजा लेने आज जाएंगे अयोध्या

Last Updated 03 Aug 2020 11:36:19 AM IST

अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या जाएंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, योगी सुबह टीम-11 के साथ कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद करीब एक बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

पहले मुख्यमंत्री का रविवार को ही अयोध्या जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण के निधन की सूचना के बाद उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया था।

अधिकारियों का लगातार दौरा चल रहा है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां समीक्षा बैठकें करने के साथ ही पिछले दिनों अयोध्या जाकर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दे चुके हैं।

वहां वह तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। वह व्यवस्थाओं को फाइनल टच देने जा रहे हैं। इससे पहले मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित वरिष्ठ अधिकारी वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।

उधर, अयोध्या नगरी दुलहन की तरह सज-धज कर तैयार हो गई है। पीताम्बरी व भगवा पताकाओं से पूरे नगर को सुसज्जित किया जा रहा है। इसके साथ सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढ़ी तक सड़क के किनारे डबल बैरीकेडिंग कराई जा रही है।

मंदिरों का रंग-रोगन किया गया है। सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया पताके लहरा रही है। दीवारों पर रामायणकालीन नयनाभिराम दृश्य रामनगरी की अलौकिकता बयां कर रहे हैं। ट्रस्ट की ओर से जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए हैं।

ट्रस्ट की ओर से भूमिपूजन के संयोजक ने बताया कि गणपति पूजा के बाद पहले दिन सोमवार को अनुष्ठान शुरू होगा, इसके बाद पंचांग पीठ पूजन होगा। अगले दिन रामार्चा पूजा होगी, फिर 5 अगस्त को वेदी पूजन संपन्न करा लिया जाएगा।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment