UP: अमेठी आत्मदाह मामले पर मायावती बोलीं- गंभीर हो सरकार

Last Updated 18 Jul 2020 12:48:39 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने शुक्रवार को आत्मदाह करने पर मजबूर मां बेटी के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।


बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमेठी में जमीन विवाद प्रकरण में मां-बेटी को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश सरकार से इस प्रकरण पर तत्काल गंभीर होने के साथ लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि "जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा पीड़ित को न्याय दे व लापरवाह अफसरों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना पुन: न हों।"

 


वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘लोकभवन के सामने दो महिलाओं द्वारा आत्मदाह (के प्रयास) की घटना सोती हुई सरकार को जगाने के लिए क्या काफी नहीं है या फिर असंवेदनशील सरकार एवं मुख्यमंत्री जी किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. क्या उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज़ है !

ज्ञात हो कि अमेठी के जामो थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला और उनकी बेटी ने शुक्रवार शाम को लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की। आग की लपटों में घिरी महिला वहीं गिर गईजबकि उनकी बेटी आग की लपटों में घिरकर सड़क पर दौड़ने लगी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों के शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमेठी के जामो की रहने वाली दोनों का जमीन का विवाद है। इस मामले में जामो थाने में मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों ने प्रशासन व पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा के मुताबिक मां-बेटी अमेठी के जामो की रहने वाली हैं। वहां कुछ लोगों से नाली का विवाद था। इसे लेकर मारपीट हुई थी। बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों वहां की पुलिस व प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम को लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है।

 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
लखनऊ/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment