विकास दुबे के गांव में पुलिस का कड़ा पहरा

Last Updated 11 Jul 2020 09:57:25 AM IST

गैंगस्टर विकास दुबे की एसटीएफ से कथित मुठभेड़ में मौत के बाद उसके गांव में कड़ी सुरक्षा चौकसी बरती जा रही है।


(फाइल फोटो)

गांव में जमींदोज किए जा चुके दुबे के घर के आस-पास करीब 60 पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा है। उनमें से ज्यादातर एक नीम के पेड़ के नीचे चारपाई डाल कर बैठे हैं। मकान के खंडहर के पास एक टूटा हुआ बेसबॉल बैट, क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर कार और मोटरसाइकिल देखी जा सकती हैं।

दुबे की मौत को लेकर गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। लोग अपने घरों के अंदर हैं और वे पूरे घटनाक्रम पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

सोमालू नामक एक अधेड़ ने दुबे की मुठभेड़ में मौत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह एक मजदूर है और पड़ोस के गांव में रहता है।

इस सवाल पर कि क्या कभी दुबे ने उसकी कोई मदद की थी उसने कहा "नहीं"।

बिकरू वही गांव है जहां पिछली दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि को दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलावरों ने उसके मकान की छत से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। उस दुस्साहसिक वारदात में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे तथा छह अन्य घायल हो गए थे। वारदात के अगले दिन पुलिस ने दुबे के मकान को ध्वस्त करा दिया था।

भाषा
बिकरू (कानपुर)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment