विकास दुबे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Last Updated 10 Jul 2020 03:21:01 PM IST

मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।


विकास दुबे (फाइल फोटो)

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आर.बी. कमाल ने कहा कि विकास का शव यहां लाया गया। पहले उसकी कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी गई।

उन्होंने कहा, "अब हम पोस्टमार्टम करने जा रहे हैं।"

पुलिस अधिकारियों ने यह बताने से इनकार किया कि विकास का शव उसकी पत्नी रिचा को सौंपा जाएगा या नहीं। एसटीएफ ने लगभग 12 घंटों तक पूछताछ के बाद रिचा को छोड़ दिया है।

विकास के परिवार के अन्य सदस्य शव लेने अंतिम संस्कार करने से मना कर चुके हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "देखते हैं, आगे क्या होता है।"

मालूम हो कि कुख्यात अपराधी और कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया।

पुलिस के अनुसार उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया।

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment