कानपुर मुठभेड़: प्रियंका बोलीं- यूपी में अपराधी बेखौफ, सख्त कार्रवाई करे सरकार

Last Updated 03 Jul 2020 12:43:47 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर गहरा दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ, एसओ सहित आठ जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।”

गौरतलब है कि कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment