उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने रचाई दूसरी शादी

Last Updated 01 Jul 2020 02:05:36 PM IST

नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने मंगलवार की रात को एक होटल में दूसरी बार शादी की। अमन मणि ने मध्य प्रदेश की ओशिन पांडेय से शादी की। वहीं यह आयोजन छोटा और निजी रहा।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विधायक की बहनें और अन्य रिश्तेदार शादी में शरीक हुए।

गौरतलब है कि उनके माता-पिता अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

अमनमणि त्रिपाठी ने पहले सारा सिंह से शादी की थी। जिनकी हत्या जुलाई 2015 में एक दुर्घटना में कर दी गई थी। हत्या के आरोपी अमनमणि इस मामले में सीबीआई ट्रायल का सामना कर रहे हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

इससे पहले वह लखनऊ में एक व्यवसायी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।

आईएएनएस
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment