मायावती ने कहा- देश को विश्वास, सही समय पर सही फैसला लेंगे मोदी

Last Updated 17 Jun 2020 12:27:04 PM IST

लद्दाख में चीन की सेना के भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण की कोशिश और 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि देश की जनता को विश्वास है कि केन्द्र सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी और एक इंच जमीन का टुकड़ा भी किसी को हड़पने नहीं देगी।


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने ट्वीट किया, "लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद और झकझोरने वाला है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी और देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है।"

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment