प्रियंका ने कहा, BJP सरकार की नाक के नीचे होता रहा महाघोटाला

Last Updated 11 Jun 2020 02:30:08 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार की नाक के नीचे सिस्टम में बैठे सांठगांठ से महाघोटाला होता रहा है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से एक चैनल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "लाखों युवाओं ने परीक्षा दी। लाखों ने नौकरी की आस लगाई। लाखों ने साल भर इंतजार किया। भाजपा सरकार की नाक तले ये महाघोटाला सिस्टम में बैठे लोगों की सांठगांठ से होता रहा। साल भर इसे दबाए रखा। अब सरकार को परीक्षा में शामिल हुए मेहनती छात्रों और सफल हुए लोगों को जवाब देना ही होगा।"

मालूम हो कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउसंलिंग शुरू होते ही सवालों के विवाद को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर इसे रोकना पड़ा था। सरकार इसके खिलाफ डबल बेंच में गई है। इसी बीच प्रयागराज में पकड़े गए गिरोह, आरक्षण पर सवाल जैसे तमाम विवाद खड़े हो गए हैं।

विपक्ष इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। इसे लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी व अपर मुख्य सचिव रेणुका ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पूरी स्थितियों से अवगत कराया।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment