यूपी: संभल में सपा नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या

Last Updated 19 May 2020 02:43:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता और उनके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे, उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन यह सीट गठबन्धन में चली गई थी।’’

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा,‘‘संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों खासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं।’’

भाषा
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment