कोरोना वायरस के कारण नोएडा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 242 है जबकि 173 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में नोएडा के सेक्टर 8 में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार देर रात कोविड-19 के संक्रमण की वजह से ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 8 के एक निवासी की शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण यह तीसरी मौत है।
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से जनपद गौतम बुद्ध नगर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 242 है जबकि 173 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 65 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि 442 लोगों को पृथक -वास में रखा गया है अब तक 4,613 लोगों के नमूने लिए गए हैं।