BJP नेताओं ने योगी सरकार से किया आग्रह, यूपी में बंद हो शराब की बिक्री

Last Updated 08 May 2020 10:48:16 AM IST

भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी और साक्षी महाराज के बाद अब भाजपा के एक विधायक ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बलिया के सुरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में शराब बिक्री की अनुमति देने के अपने फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया है।


(फाइल फोटो)

बिहार सरकार का उदाहरण देते हुए सिंह ने कहा, "राजस्व संग्रह के लिए लोगों के जीवन के साथ समझौता करना सही नहीं है। उत्तर प्रदेश को भी शराबबंदी की घोषणा करनी चाहिए जैसे बिहार सरकार ने की है।"

बलिया विधायक ने कहा कि शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक असंभव काम था और जब कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है तो शराब की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान नहीं खोला जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार राजस्व संग्रह के लिए अन्य स्रोतों के बारे में सोच सकती है और शराब की बिक्री उनमें से एक नहीं होनी चाहिए। शराब की बिक्री न केवल व्यक्तियों के स्वास्थ्य, बल्कि समाज के स्वास्थ्य को भी खतरे में डालेगी।"

इससे पहले, भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी और साक्षी महाराज ने बंद के दौरान शराब की बिक्री पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इससे महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment