यूपी: बिजनौर में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, दो लोगों की मौत, तीन झुलसे

Last Updated 18 Apr 2020 01:35:37 PM IST

बिजनौर में बिजली गिरने से एक झोपड़ी में सो रहे 11 एवं 14 वर्षीय दो भाइयों की मौत हो गयी और इसी परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।


जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि थाना मंडावर के इच्छावाला गांव में एक झोपड़ी पर शुक्रवार आधी रात को बिजली गिर गई जिसके कारण सालून नामक व्यक्ति के 14 वर्षीय पुत्र नाजिम और 11 वर्षीय पुत्र जीशान की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सालून, सालून की पत्नी साजिदा और उनकी 18 वर्षीय बेटी नगमा भी गंभीर रूप से झुलस गई।

घायलों को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा
बिजनौर(उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment