कोरोना वायरस: रायबरेली में आर्थिक मदद के लिए सोनिया ने लिखी डीएम को चिट्ठी

Last Updated 28 Mar 2020 10:31:11 AM IST

रायबरेली से सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को पत्र लिखकर जनपदवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व अन्य समान उलब्ध कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है।


सोनिया गांधी (फाइल फोटो )

 सांसद सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा, "कोरोना एक वैश्विक महामारी है। दुनियाभर के तमाम देश इसकी भयंकर चपेट में हैं। हमारे देश में भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना आपदा से मदद के लिए जिलाधिकारी मेरी सांसद निधि से जितने भी फंड की जरूरत हो, निर्गत कर सकती हैं। मैं इसकी संस्तुति करती हूं।"

उन्होंने आगे लिखा है, "रायबरेली की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी बरतें। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करें। सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना से बचने का विकल्प है।"

सोनिया गांधी ने इसके साथ ही योगी सरकार से गुजारिश की है कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दिहाड़ी मजदूरों का इस दौरान खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है।

उन्होंने यह भी लिखा है, "किसी भी बेसहारा को भूखा न सोने दिया जाए। रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस किसी प्रकार का सहयोग चाहिए, उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।"

आईएएनएस
रायबरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment