मायावती ने देश में बढ़ रहे प्रदूषण पर जताई चिंता, कहा- सरकार को ध्यान देने की जरूरत

Last Updated 19 Nov 2019 02:51:30 PM IST

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि प्रदूषण सिर्फ एक या दो राज्यों की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देने जरूरत है। मायावती ने


बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझ कर इस पर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इस पर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।’’  

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘ वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।’’

 

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment