उप्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार

Last Updated 11 Nov 2019 11:36:12 AM IST

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे। ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पहले ही बताया था कि मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों की रिपोटरें पर नजर रखने के लिए राज्य में पहली बार एक इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (ईओसी) की स्थापना की गई है।

इसी बीच, पुलिस बल ने अनैतिकता को रोकने के लिए धारा 144 को लागू करने जैसे निषेधात्मक कदम उठाए, साथ ही संवेदनशील और व्यस्त बाजारों में गश्ती कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिए।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment