हेट पोस्ट : उप्र में 72 घंटों में दर्ज हुए 32 मामले

Last Updated 23 Oct 2019 02:47:09 PM IST

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हेट पोस्ट (घृणा फैलाने वाली) डालने के मामले में उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटों में 32 प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी हैं।


हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी

सोशल मीडिया मॉनीटरिंग विंग संभालने वाले एक अधिकारी ने कहा, "कमलेश तिवारी की हत्या, आगामी त्यौहारी मौसम, आतंकवादी खतरे की खुफिया जानकारी और अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के लंबित निर्णय ने स्थिति को और संवेदनशील बना दिया है।"

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया घृणा फैलाने के लिए एक त्वरित प्लेटफॉर्म बन चुका है और हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने में बिल्कुल नहीं हिचकेंगे।"

महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने कहा कि 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या होने के बाद सोशल मीडिया पर हेट पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है।

उन्होंने कहा, "हमने 178 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय पर स्थित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है। हम सामाजिक सौहाद्र्र बिगाड़ने वाले तत्वों को सफल नहीं होने देंगे।"



मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य की पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment