370 हटाने के विरोध में धरने से पहले संदीप पांडेय नजरबंद

Last Updated 12 Aug 2019 06:30:11 AM IST

सामाजिक कार्यकर्ता और मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को रविवार को घर में नजरबंद कर दिया गया।


सामाजिक कार्यकर्ता और मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय (file photo)

दरअसल उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और घाटी में जारी बंदी के विरोध में रविवार को धरना देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। यहां जीपीओ पार्क में रविवार शाम ‘स्टैंड फॉर कश्मीर’ विरोध प्रदर्शन का आयोजन होने वाला था।

पांडेय ने फोन पर बताया, ‘अचानक से हमारे घर पर सुबह पुलिस की चार वैन आई और उन्होंने हमसे कहा कि शहर में निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से हम धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा स्वतंत्रता दिवस के बाद हटेगी।

मैंने उनसे कहा कि निषेधाज्ञा हटने के बाद ही हम धरना-प्रदर्शन करेंगे। फिर भी वे मेरे घर के बाहर खड़े हैं। किसी को भी घर के अंदर आने व घर के बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है।’

उनकी पत्नी अरुंधती धुरु, जो नेशनल एलायंस ऑफ पीपल्स मूवमेंट (एनएपीएम) की राष्ट्रीय संयोजक हैं, वह भी घर में नजरबंद हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment