करोड़ों लोगों की निजी जानकारी बेचने वाला हैकर गिरफ्तार

Last Updated 26 Jul 2019 06:11:17 AM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी कथित तौर पर बेचने वाले हैकर को गिरफ्तार किया है।


करोड़ों लोगों की निजी जानकारी बेचने वाला हैकर गिरफ्तार

इन निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर कई गिरोहों ने कम से कम 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी। इससे 7.55 लाख रुपए, एक पासपोर्ट, लोगों की अनधिकृत निजी जानकारियों से भरा एक लैपटॉप और करीब 40 लाख के गहनों से भरे पांच बैग बरामद हुए। 

एसटीएफ ने आरोपी प्रशांत गर्ग को गाजियाबाद के न्यू आर्यनगर स्थित उसके आवास से बुधवार रात गिरफ्तार किया था।

उसने अपना हुलिया बदल लिया था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते दो वर्षो में उप्र एसटीएफ को साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सौंपे गए थे। इनमें ठगों ने लोगों को जीवन बीमा पॉलिसी, ऋण, ऑनलाइन शॉपिंग छूट का पल्रोभन देकर शिकार बनाया था।

इस सिलसिले में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आजमगढ़ और वाराणसी जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। जांच में करोड़ों ग्राहकों की निजी जानकारी का इस्तेमाल कर कम से कम 200 करोड़ की ठगी करने वाले ऐसे कई गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है।

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment