साक्षी-अजितेश को मिली सुरक्षा, इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में दंपति से मारपीट

Last Updated 15 Jul 2019 12:20:22 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को पुलिस सुरक्षा प्रदान की। अदालत कक्ष से बाहर निकलते समय कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की।


साक्षी, अजितेश (फाइल फोटो)

साक्षी और उसके पति अजितेश ने राजेश मिश्रा से अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत से सुरक्षा का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि वे अपने शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं।     

एक वकील ने बताया कि अदालत के इस आदेश की तामील, आदेश की प्रति पर हस्ताक्षर होने के बाद और इसे जिला प्रशासन को मुहैया कराने के बाद होगी।     

साक्षी और उसका पति आज हुई सुनवाई के समय अदालत में मौजूद थे।     

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। दंपति ने दलील दी थी कि अजितेश के दलित होने के कारण राजेश मिश्रा उनके विवाह से नाखुश हैं।

अदालत के फैसले के बावजूद दंपति जब सुनवाई के बाद अदालत कक्ष से बाहर निकला तो कुछ वकीलों ने उनके साथ मारपीट की।     

इस बीच अदालत परिसर से बाहर एक दंपति का अपहरण होने की घटना से सनसनी फैल गई और लोगों को लगा कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है।     

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यह कोई और युगल है जिसका वाहन फतेहपुर में पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

भाषा
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment