मुजफ्फरनगर दंगे: चश्मदीद की हत्या के मामले में आरोपी की संपत्ति कुर्क

Last Updated 26 Jun 2019 10:48:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दंगों के दौरान अपने दो भाइयों की हत्या के चश्मदीद गवाह अशफाक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की संपत्तियों को अधिकारियों ने कुर्क कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

खतौली के थानाध्यक्ष हरशरण शर्मा ने बताया कि मामले के सात आरोपियों में से एक सहदेव की संपत्तियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश गौतम की अदालत के आदेश के बाद कुर्क किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले में छह अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सहदेव अभी फरार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि अशफाक 2013 में दंगों के दौरान अपने भाई नवाब और शाहिद की हत्या का चश्मदीद था। माना जा रहा है कि मामला वापस नहीं लेने पर उसकी 11 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुजफ्फरनगर और उसके आस पास के जिलों में अगस्त और सितंबर 2013 में हुई सांप्रदायिकहिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी,जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।

भाषा
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment