राहुल, प्रियंका ने अलीगढ़ में बच्ची की हत्या की निंदा की

Last Updated 07 Jun 2019 12:50:02 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की भयानक हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान किसी बच्चे के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है?"

राहुल ने कहा, "पीड़ितों को न्याय दिलाने के उत्तर प्रदेश पुलिस को हत्यारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।"

अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची के साथ हुई नृशंस हत्या एक और अमानवीय अपराध है। उसके माता-पिता को महसूस होने वाले दर्द की कल्पना तक महसूस नहीं की जा सकती है। हम क्या बनते जा रहे हैं?"

गौरतलब है कि तीन दिनों से लापता हुई बच्ची का क्षत-विक्षत शव 2 जून को टप्पल शहर में उसके घर के पास एक डंपिंग ग्राउंड में पाया गया था, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर टिप्पणी की है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी गई,क्योंकि उसके माता-पिता कथित रूप से 10,000 रुपये का ऋण चुकाने में नाकाम रहे थे।

बच्ची का क्षत विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिला था। मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है।

 

आईएएनएस/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment