यूपी: देवरिया में खड़े ट्रक से कार की टक्कर, 7 लोगों की मौत
Last Updated 17 May 2019 10:08:06 AM IST
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुंडू क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार मध्यरात्रि के बाद खुखुंडू क्षेत्र के बरौना चौराहे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में शशांकमणि (30), अच्छेलाल (52), अनिल श्रीवास्तव (52), चंद्रेश सिंह (60), रामेश सिंह (21), संतोष (21) और ओम प्रकाश (45) शामिल हैं। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं।
| Tweet![]() |