लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हो जायेगा पतन : आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस अपनी नकारात्मक राजनीति को लेकर पहले ही परास्त हो चुकी है तथा इस बार के लोकसभा चुनावों में उसका पतन हो जायेगा।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर पक्ष में यहां मंडावली इलाके में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस बार 44 से भी कम सीटें मिल रही है। मेरी आपसे अपील है कि पिछले बार आपने देश की खातिर तथा समृद्धि, सुशासन और बुनियादी सुविधाओं के लिए भाजपा को सातों सीटें दी थी, वैसे ही इस बार आपको नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए गौतम गंभीर को सांसद बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने क्रिकेट में देश के लिए बड़ी पारियां खेली है।
इस मौके पर श्री गंभीर ने कहा, ‘‘मैंने देश के लिए 15 सालों तक क्रिकेट खेला, लेकिन मेरे नामांकन के 15 घंटों के भीतर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत से ऐसे आरोप लगाए, जिनका सामना मैंने पिछले 15 साल में नहीं किया।’’
| Tweet![]() |