इटावा मे आग से दो हजार बीघा गेंहू की फसल स्वाहा

Last Updated 28 Apr 2019 08:01:25 PM IST

उत्तर प्रदेश मे इटावा के लवेदी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गॉवो के खेतों में आग लगने से सैकड़ो किसानों की करीब दो हजार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।


आग से दो हजार बीघा गेंहू की फसल स्वाहा

आधा दर्जन से अधिक गॉवो के खेतों में आग लगने से किसानो के नुकसान का आकलन के लिये राजस्व विभाग की टीम सव्रेक्षण करने मे जुटी हुई है।

अपर जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि आग लगने से हुए नुकसान के संबध मे राजस्व विभाग के अफसरो को मौके पर सव्रेक्षण कर राहत देने के भी निर्देश दे दिये गये है।

लवेदी क्षेत्र के ग्राम इंर्गुी दुर्गापुरा, उलीची, मानपुरा जैतपुरा, मानपुरा शाला गांव में रविवार को आग ने तीन घण्टे तक तांडव मचाया। इन गांवों के करीब एक सैकड़ा किसानों की खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। इंर्गुी गाँव के पास एक थान के पास किसी के द्वारा बीड़ी पीकर डालने से आग लगना बताया जा रहा है। लोग आग बुझाने दौड़े मगर आसपास पानी की कोई व्यवस्था न होने से आग बढ़ती गयी। आग देखते ही देखते खेतों को अपनी चपेट में लेती जा रही थी।

आग इंर्गुी गाँव से जैतपुरा गांव के खेतों में लग गयी, जैतपुरा से उलीची गॉव के खेतों में पहुंच गयी जहाँ से आगे दुर्गापुरा गांव के खेतों को अपनी चपेट में लिया। दुर्गापुरा के बाद भीमनगर एवं भोगनीपुर नहर के किनारे स्थित ग्राम मानपुर गांव के खेतों में पहुंच गयी। आग बढ़ते देख आपस के गांवों के हजारों लोग भी आग बुझाने पहुंच गए। आग करीब 11 बजे लगी थी और डेढ़ घण्टे बाद पहली फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसे ग्रामीण सीधे ग्राम उलीची ले गए। करीब एक बजे दो अन्य गाड़िया पहुंची जो ग्राम दुर्गापुरा व मानपुरा पहुंची। उनसे आग पर काबू पाया जा सका।



आग की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक की गाड़ी गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ने के में एएसपी ग्रामीण रामबदन सिंह, एएसपी क्राइम महेश आी, सी ओ भरथना बैजनाथ, कई थानो बकेवर, सहसों, बिठौली, भरेह, बसरेहर के थानाध्यक्ष मय फोर्स के उक्त आग की घटनास्थल पर पहुंचे।

वार्ता
इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment