मुलायम ने अखिलेश से मांगा बहू अपर्णा के लिए संभल से टिकट

Last Updated 15 Mar 2019 06:24:38 AM IST

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए लोकसभा चुनाव में टिकट मांगा है।




समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (file photo)

उन्होंने बेटे अखिलेश से अपर्णा को संभल से प्रत्याशी बनाने को कहा है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई कुछ बोल नहीं रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मुलायम चाहते हैं कि परिवार की बहू अपर्णा भी लोकसभा चुनाव लड़े। इसके लिए उन्होंने संभल सीट को ज्यादा उपयुक्त माना है। मुलायम खुद भी संभल से दो बार सांसद रह चुके हैं। एक बार पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी संभल से लोकसभा में पहुंचे हैं। संभल को यादव बहुल सीट माना जाता है। फिर इस बार बसपा और रालोद से गठबंधन होने के बाद संभल में सपा की ताकत ज्यादा बढ़ जाएगी।

ऐसे में मुलायम चाहते हैं कि छोटी बहू भी संसद में पहुंच जाये। उनकी बड़ी बहू डिम्पल यादव तो कन्नौज से सांसद हैं ही। अपर्णा लखनऊ की कैण्ट विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर 2017 का चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्हें भाजपा की प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से पराजय मिली थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment