ग्रेनो प्राधिकरण के पूर्व सीईओ समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated 15 Mar 2019 06:28:03 AM IST

कासना कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ एवं सीनियर आईएएस अधिकारी रमा रमण समेत पांच लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।


ग्रेनो प्राधिकरण के पूर्व सीईओ समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

आरोपियों में एक बिल्डर व कुछ अज्ञात अधिकारी भी शामिल हैं।
मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। मामले की जांच सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा को सौंपी गई है। आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण किए बिना ही बिल्डर को आवंटित कर दी थी।

ज्ञात हो कि आरोपी पूर्व सीईओ व अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने करीब दस दिन पहले मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी शशि पत्नी जियालाल एवं मुक्ता मोहिनी की ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क में जमीन थी। उक्त जमीन की देखदेख बिसरख गांव निवासी कुलदीप भाटी और महकार सिंह कर रहे थे। आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों ने उक्त जमीन को अधिग्रहण किए बिना ही बिल्डर को आवंटित कर दी। जानकारी होने पर कुलदीप भाटी ने प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ रमा रमण से जमीन वापस मांगी तो आबादी की जमीन दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment