रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा,15 पैसे की बढ़त के साथ 88.60 प्रति डॉलर पर

Last Updated 25 Sep 2025 11:08:56 AM IST

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा और 15 पैसे की बढ़त के साथ 88.60 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।


रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा,15 पैसे की बढ़त के साथ 88.60 प्रति डॉलर पर

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि इस सप्ताह रुपया फिर से कई कारणों से दबाव में है। एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि, अमेरिकी शुल्क और लगातार विदेशी पूंजी निकासी जैसे कारकों ने निवेशकों की धारणा को और प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.65 पर खुला और फिर 88.60 के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.75 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.75 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 141.32 अंक की गिरावट के साथ 81,574.31 अंक पर और निफ्टी 22.4 अंक फिसलकर 25,034.50 अंक पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,425.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment