BJP चाहे जितना ध्यान भटकाने की साजिश करे, हम वंचितों को अधिकार दिलाने को संकल्पित : राहुल

Last Updated 25 Sep 2025 12:50:04 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र' जारी करने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे जितना ध्यान भटकाने की साज़िश कर ले, महागठबंधन अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए संकल्पित हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि यह अति पिछड़ों की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है तथा यही सच्चा सामाजिक न्याय है।

राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं ने बुधवार को पटना में 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र' जारी किया था।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "भाजपा चाहे जितने भी झूठ और ध्यान भटकाने की साज़िश करे, हम अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए संकल्पित हैं।"

उन्होंने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज को मज़बूत बनाने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ में ठोस वादे किए गए हैं।

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा इन समुदायों की प्रगति का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए इस क्षेत्र में उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष संकल्प लगए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब निजी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण लागू होगा, निजी स्कूलों की आरक्षित आधी सीटें एससी /एसटी/ओबीसी/ईबीसी बच्चों को मिलेंगी और नियुक्तियों में “उपयुक्त नहीं मिला” जैसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था ख़त्म होगी।’’

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि अति पिछड़ों की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यही सच्चा सामाजिक न्याय और समान विकास की गारंटी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment