मायावती आज लोकसभा चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा

Last Updated 14 Mar 2019 11:26:44 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती आज अपने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की व्यापक रणनीति पर चर्चा करेंगी। इसमें मंडल से लेकर जोनल तक के सभी नेताओं को बुलाया गया है।


बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि बैठक में सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे में कुछ संशोधन हो सकता है। चुनाव प्रचार के लिए संयुक्त रैलियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की भी संभावना है। आज की बैठक में ही प्रत्याशियों के टिकट पर भी चर्चा होगी।

कल सपा मुखिया अखिलेश के साथ बातचीत में उन्होंने कांग्रेस से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया था। साथ ही प्रियंका गांधी की भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से हुई मुलाकात के बाद वह रणनीति बदलकर अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशी उतारने पर भी निर्णय ले सकती हैं।

जोनल कोऑर्डिनेटर भीमराव आंबेडकर के अनुसार, "बसपा अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ कैंप कार्यालय पर लोकसभा प्रभारियों और जोनल कोऑर्डिनेटरों की बैठक बुलाई है। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा होगी।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment