प्रधानमंत्री मोदी का उप्र दौरा शुक्रवार को, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

Last Updated 08 Mar 2019 10:17:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अलग-अलग तीन शहरों में करीब दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज (शुक्रवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ कानपुर व गाजियाबाद का दौरा करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले वाराणसी पहुंचेंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद वहां पर 39,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।



प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद आगरा के साथ कानपुर में मेट्रो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे गाजियाबाद के हिंडन में यात्री सुविधाओं की शुरुआत करेंगे।

इसी कड़ी में मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ के नवनिर्मित दूसरे मेट्रो कॉरिडोर का लोकार्पण करने के साथ ही अमौसी हवाईअड्डे से मुंशी पुलिया तक मेट्रो रेल के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment