उत्तर प्रदेश : भदोही में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 10 की मौत

Last Updated 23 Feb 2019 04:09:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चैरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोटहां इलाके के एक मकान में कालीन बनाने का काम होता था और इसकी आड़ में अवैध पटाखा फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी।

पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट से पूरा मकान जमींदोज हो गया और उसका मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर फैल गया।

उन्होंने बताया कि मलबे के साथ मानव शरीर के अंग भी सड़क पर दूर तक जा गिरे।

घटना के बाद यहां बड़ी तादाद में पुलिसबल मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे में कुछ और शवों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
भदोही


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment