नोएडा में सीबीआई की टीम पर हमला, मामला दर्ज

Last Updated 23 Feb 2019 03:12:32 PM IST

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) में जमीन खरीद में हुए 126.42 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में जांच के दौरान आरोपियों को बचाने के एवज में 22 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में फरार चल रहे सीबीआई के दरोगा सुनील दत्त की गिरफ्तारी के लिए शनिवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ग्रेटर नोएडा स्थित उसके पैतृक गांव सुनपुरा पहुंची।


जैसे ही सीबीआई टीम ने छापा मारा, ग्रामीणों ने टीम के ऊपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। एसपी ग्रामीण बिनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक जी एस मीणा ने थाना ईकोटेक-3 में कम से कम 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया की मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

सीबीआई टीम के ऊपर हमले की जानकारी पाकर दिल्ली से आईपीएस अधिकारी किरण एस नोएडा पहुंचे। वह पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment