कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर गिरफ्तार

Last Updated 23 Feb 2019 12:22:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना कासना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है।


कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनीत जायसवाल ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश अंकित जाट को पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को गिरफ्तार किया।       
 

उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल फोन की जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महाराजगंज जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का नेटवर्क दो पुलिसकर्मियों की मदद से चल रहा था।      

उन्होंने बताया कि अनिल दुजाना रंगदारी, वसूली, जमीन की खरीदफरोख्त, कब्जे आदि के संबंध में जेल से संदेश लिखता है और इस संदेश को दोनों पुलिसकर्मी दुजाना गैंग का बाहरी काम देखने वाले अंकित जाट को पहुंचाते थे। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।   

 

उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को कासना कोतवाली क्षेत्र में डस्टर कार लूट की वारदात हुई थी। इस वारदात में शामिल तीन बदमाशों सुबोध भाटी, सोनू और तोता को 20 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जाट की गिरफ्तारी भी इसी संबंध में हुई।       

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अनिल दुजाना गैंग के लिए काम करता है।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment