यूपी में SP-BSP में हुआ लोकसभा सीटों का बंटवारा, जानें- कहां-कौन लड़ेगा चुनाव

Last Updated 21 Feb 2019 04:33:41 PM IST

सपा और बसपा ने लोकसभा चुनावों के लिए तय कर लिया है कि कौन-कौन सी सीटों पर उन्हें लड़ना है।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

दोनों ही दलों ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ना तय किया था।

अब सीटों की पहचान कर ली गयी है कि कौन-कौन सी सीटों पर सपा और कौन-कौन सी सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।    

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक बयान में 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटें सपा को जबकि 38 सीटें बसपा को दी गयी हैं।    

सपा के कोटे में आयी 37 सीटों में कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, लखनऊ, इटावा, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फूलपुर, फैजाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, आजमगढ, वाराणसी और मिर्जापुर शामिल हैं।    

बसपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, अलीगढ, आगरा, फतेहपुर सीकरी, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, बस्ती, जौनपुर, भदोही और देवरिया शामिल हैं।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment