संडे को काशी को दीपावली का तोहफा देंगे पीएम मोदी
यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 12 नवम्बर को एक साथ काशी में होंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत |
धार्मिक नगरी काशी में जहां मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को दीपावली का उपहार देंगे, वहीं भागवत आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की भूमिका तय करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हालांकि मोदी और भागवत के बीच बैठक का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। आरएसएस प्रमुख रविवार को छह दिन लंबे प्रचारक वर्ग सम्मेलन के लिए यहां पहुंचेंगे।
मोदी एक दिन बाद सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे वह इस दौरान 2400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
आरएसएस की बैठक शहर के हरहुआ इलाके में एक निजी कॉलेज के परिसर में आयोजित की जाएगी, जहां भैयाजी जोशी, मनमोहन वैद्य, दत्तात्रेय होसबोले समेत कई वरिष्ठ आरएसएस कार्यकर्ता छह दिनों के लिए प्रचारक वर्ग सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
| Tweet![]() |