गोमतीनगर में दिनदहाड़े गैस एजेंसी कैशियर की हत्या कर 10 लाख लूटे

Last Updated 30 Oct 2018 06:31:49 AM IST

राजधानी में गोमतीनगर के विभूतिखंड में मधुरिमा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिये।


घटना के बाद बिलखते परिजन। (इनसेट श्याम सिंह फाइल फोटो)

घायल श्याम  सिंह को  लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आईजी रेंज सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी उत्तरी अनूप कुमार सिंह, एएसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह व सीओ गोमतीनगर अवनीर चन्द्र श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक व पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का फुटेज हासिल कर लिया है। बदमाशों ने पैशन बाइक का इस्तेमाल किया है। एक बदमाश हेलमेट व दूसरा केप पहनने के साथ ही मुंह पर रूमाल बांधे था।
 डीजीपी ओपी सिंह ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिये हैं। एसएसपी नैथानी ने बताया कि 12 टीमें लगायी गयी हैं, जिन्हें अलग-अलग टॉस्क दिया गया है। उन्होंने लुटेरों का सुराग देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। दो मोबाइल नम्बर 9454401494 व 7839861314 जारी करते हुए पब्लिक से सूचना देने की अपील की है। मूल रूप से गोसाईगंज के परहेटा गांव निवासी रिटायर शिक्षक माताबख्श सिंह का बेटा श्याम सिंह (46) पत्नी भावना सिंह, बेटी गुंजा सिंह व शुभी सिंह के साथ एल-1/93 विनीत खण्ड में रहता था। श्याम हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बिहारी गैस सर्विस विभूतिखंड डी-16 गोमतीनगर में कैशियर थे। बेटी गुंजा अवध डिग्री कालेज व छोटी बेटी शुभी सिंह केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ती हैं।

सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे गैस एजेंसी के 10 लाख रुपये बैंक में जमा करने मोटरसाइकिल से निकले थे। मधुरिमा के निकट बैंक के सामने उर्दू एकेडमी रोड पर उन्होंने बाइक खड़ी की। झोला लेकर जैसे ही वह बैंक की ओर बढ़े, मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों में एक ने पीछे से गोली मार दी। पीठ पर लगी गोली सीने को चीरती हुई पार हो गयी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। बदमाश ने बैग उठाया और बाइक स्टार्ट किये साथी संग बैठकर मधुरिमा रेस्टोरेंट के सामने से होते हुए ब्रिज पर चढ़कर भाग निकला। पेट्रोल पम्पकर्मियों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने निजी वाहन से घायल श्याम सिंह को डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पत्नी भावना व पिता माता बख्श सिंह समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि गैस सर्विस मालिक मयंक मेहरोत्रा की तहरीर पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment