मायावती ने भीमराव अंबेडकर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Last Updated 07 Mar 2018 10:43:17 AM IST

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए प्रत्याशी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया.


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है.

हालांकि कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि मायावती खुद राज्यसभा जा सकती हैं या फिर अपने भाई आनंद कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती हैं.

मायावती ने लखनऊ में प्रदेश बसपा कार्यालय में मंगलवार देर शाम वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक में पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी का एलान किया.

मायावती ने मंगलार देर रात जारी बयान में कहा, "उन्होंने तमाम आग्रह और अनुरोध के बावजूद स्वयं चौथी बार राज्यसभा में चुनकर जाने के बजाय पार्टी के पुराने और समर्पित पूर्व विधायक अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है."

गौरतलब है कि मायावती ने इस बैठक में राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा को बेनकाब करने के लिए उन्होंने राज्यसभा में स्वयं जाने के बजाय सीधे मैदान में डटे रहना बेहतर समझा है.
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment